तहसील सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी में समोसा में छिपकली निकलने से समोसा खा रहे एक युवक की हालत बिगड़ गई। समोसा खाने से युवक की हालत बिगड़ने की सूचना मिलते ही कोतवाली सासनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार युवक ने कस्बा सासनी के पुरानी सब्जी मंडी स्थिति एक मिष्ठान भंडार की दुकान से समोसे से मंगाए और समोसा खाते समय छिपकली निलकने से युवक की हालत बिगड़ गई।