अमरोहा नगर के मोहल्ला चकली में शुक्रवार रात सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि पुराने झगड़े की रंजिश में पड़ोसी जाकिर ने अपने साथियों संग मिलकर फहीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही फहीम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात की खबर लगते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।