गाजीपुर जिले के बरेसर थाने की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत चोरी के मुकदमों में वांछित अभियुक्त अनिल बनवासी निवासी ग्राम सिंहनी, थाना बरेसर को मुखबिर की सूचना पर देहन्दू अंडरपास के पास से बुधवार की शाम पांच बजे गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस टीम उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा एवं उप निरीक्षक कृष्ण कुमार पाण्डेय ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे दबोचा।