रविवार की दोपहर करीब 1 बजे मिली जानकारी के मुताबिक महज ढाई फीट लंबे अजीम मंसूरी का थानाभवन विधायक अशरफ अली के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में अजीम जलालाबाद किले में विधायक अशरफ अली से भेंट करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, ढाई फीट के मंसूरी कैराना के रहने वाले हैं और उन्होंने कुछ साल पहले थाने पहुंचकर पुलिस से अपनी शादी की गुहार लगाई थी।