असहाय सेवा समिति के सौजन्य से होटल ब्यास व्यू में दो दिवसीय मुफ्त हृदय रोग जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को कैम्प के पहले दिन 200 से ज्यादा हृदय रोग की जांच करवाई। समिति के वरिष्ठ उपप्रधान व कैम्प के प्रभारी केएस जम्वाल ने शुक्रवार शाम 5 बजे बताया कि इस कैम्प में igmc शिमला और नेरचौक मेडिकल कॉलेज नेरचौक के ह्रदय रोग विशेषज्ञ जांच कर रहे है।