दीवानगंज के कस्तूरी वाटिका कॉलोनी में मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, नीलम सोलंकी के घर के बाहर गैलरी में खड़ी दो मोटरसाइकिलें चोरों ने गेट का ताला तोड़कर चुरा लीं। फरियादी नीलम सोलंकी ने बताया कि एक मोटरसाइकिल उनकी खुद की थी, जबकि दूसरी उनके किराएदार की थी।