थाना माडल टाउन पुलिस ने एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर खड़ी कंपनी कर्मचारी की गाड़ी का शीशा तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव भवाड़ी निवासी पंकज व गांव पीथनवास की ढाणी निवासी देवीलाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सभी सामान भी बरामद कर लिया है।