अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के तत्वावधान में महान सम्राट चक्रवर्ती मिहिर भोज की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के गणमान्य लोग, जिला अध्यक्ष हैप्पी टोका, देशराज पोसवाल, सुरता राम नंबरदार, रवि चौधरी, शरणजीत काका, नवनीत, संगीता बैंसला, रायसिंह, अकरम गुज्जर, रविन्द्र चौधरी और अनिल रत्तेवाली सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।