आपको बतादे की मानबेला और राप्तीनगर विस्तार क्षेत्र में बनाये गए कल्याण मंडपम का आज योगी आदित्यनाथ के हाथों लोकार्पण होगा,इस कल्याण मंडपम का निर्माण मुख्यमंत्री की विधायक निधि से हुआ है।जीडीए ने बाबा गंभीरनाथ नगर वार्ड के मानबेला में 1500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में कल्याण मंडपम का निर्माण कराया है।उक्त की जानकारी शनिवार सुबह 8:00 बजे प्राप्त हुआ है