पौंग डैम से छोड़े गए पानी से अब मंड इंदोरा भी अछूता नहीं रहा है. अब तो मंड इंदोरा के भी काफ़ी घरों में पानी घुस गया इसी मुद्दे पर दिव्यांग दम्पति ने गुरुवार करीब 12 बजे बताया उनके घर में रात को पानी घुस गया जिस कारण उन्हें रात करीब बारह बजे अपना घर छोड़ना पड़ा. बताया लाठी के सहारे चलते -चलते वह पानी में कई बार गिर पड़े.