पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा मंगलवार को शाम 4 बजे गोड्डा पहुंचीं। उन्होंने आयोग की टीम के साथ जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से विस्तृत बैठक की। बैठक में सूर्या हांसदा की मौत से जुड़ी सभी तथ्यों की जानकारी ली गई। डॉ. लकड़ा ने अधिकारियों से कहा कि आयोग इस मामले को गंभीरता से ले।