चौथी अंतर्राष्ट्रीय इंडो नेपाल कराटे चैमपियनशीप को लेकर नेपाल से आए अतिथियों का स्वागत शनिवार को डेढ़ बजे गिरिडीह रेलवे स्टेशन में किया गया।यहां एकेडेमि अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के साथ सचिव सह सेन्सई उज्जवल सिंह के द्वारा फूलों की माला व गुलदस्ता दे कर सभी का स्वागत किया गया। मौके पर कराटे मास्टर करण कुमार भी मौजूद रहे।