दिनाँक 11-09-2025 को रात्रि 07 :41 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल रानापुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह एवं पायलेट माधव सिंह ने मौके पर पहुँचकर 08 वर्षीय बालक को संरक्षण में लिया। बच्चे से बड़े ही स्नेहपूर्वक बात चित करके परिजनों के बारे में जानकारी ली गांव पोहचाया।