एसएसपी राज करन नैय्यर पुलिस ऑफिस के सभी संभागों का किया निरीक्षण संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय पहुंचकर कार्यालय के पेशी श्रेष्ठ,जनशिकायत प्रकोष्ठ,डीसीआरबी पेशी,पुलिस अधीक्षक,आईजीआरएस सेल,व आंकिक शाखा के साथ-साथ पुलिस कार्यालय पर सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया।उक्त कि जानकारी आजब्दीन शुक्रवार सुबह 11 बजे मिली।