चान्हो थाना क्षेत्र के NH39, चटवल मोड़ के समीप गुरुवार शाम 4 बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सड़क पर चल रहा है एक विपक्षित व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से चान्हो स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है लोगों ने बताया कि य युवक सड़कों पर आवारा घूमता रहता है किसी वाहन ने इसको धक्का मार दिया जिस से ये घायल हो गया है।