रेल्वे कर्मियों के सूचना पर पहुची GRP पुलिस टीम के SI आँसुमान सिंह,HC वली मोहम्मद,कांस्टेबल अनूप सिंह, म0 आ0 मनीष पांडे को शंकरगढ़ रेल्वे यार्ड से छतविछत अवस्था मे लगभग 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव को सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम को भेजा,महिला ने नाक की कील,कान में टॉप्स,गले मे माला,ब्लाउज का रंग लाल व साड़ी का रंग नीला है,उक्त महिला की अब तक पहचान नही हो सकी है।