थाना मड़िहान पुलिस ने राजापुर मोड़ से दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया पुलिस की गस्त के दौरान बुधवार की दोपहर 1:30 बजे राजापुर मोड पर 2 संदिग्ध युवक दिखाई दिए पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोशन कुमार निवासी इमरती थाना पडरी व जीवित लाल पुत्र राजू मड़िहान पहाड़ी के रूप में हुई दोनों के पास दो बाइक बरामद हुई