रामगढ़/सामाजिक कार्यकर्ता जीतलालराय के अगुवाई मे रामगढ़ बाजार में शनिवार 7,00 पीएम सात बर्षिय अमन सोरेन की हत्या मामले में उसके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए केंडल मार्च निकाला यहां बता दें की कुशमाहा संत मोनिका विद्यालय में विगत 23 अगस्त को अमन होस्टल से गायब हो गया था बाद में किसी ने उसकी हत्या कर 27 अगस्त को उसके शव को विद्यालय के समीप खेत में फेंक दिया था