आज सोमवार को पंचायत रोजगार सेवकों ने विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को ज्ञापन सौंपकर मानदेय वृद्धि और सेवा-स्थायित्व की मांग की।रोजगार सेवकों ने कहा कि वे वर्ष 2007 से मनरेगा के तहत कार्यरत हैं, लेकिन 18 साल की सेवा के बावजूद उनका मानदेय 20 हजार से भी कम है। कार्यभार और जिम्मेदारी कई गुना बढ़ने के बावजूद उन्हें सम्मानजनक मानदेय और स्थायी नियुक्ति नहीं मिल रही।