बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा मोहल्ला में सोमवार की दोपहर 1:30 बजे बकरी चोरी का आरोप लगाकर मारपीट किया गया जिससे दो महिला जख्मी हो गई है। जख्मी महिला में दौलती खातून और संजीदा खातून है। महिला ने बताया की मोहल्ला के ही नौशाद और मिराज ने बकरी चोरी का झूठा आरोप लगाकर मारपीट किया जिससे दोनो जख्मी हुए है। महिला का कहना है बकरी घर मे ही रखे हुए है और झूठा आरोप लगा