अरवल के 9 नंबर सुलिस के पास को बड़ा हादसा हुआ, जब बिक्रमगंज से आ रही एक चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में ड्राइवर समय रहते बाहर निकल आया और गाड़ी को स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन की जा रही है। ड्राइवर के द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति अब भी लापता है जिसकी तलाश ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से की जा रही है।