जयनगर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी कर विभिन्न मामले में फरार चल रहे चार अभियुक्त को सोमवार को जेल भेज दिया है। जिसमें कांड संख्या 93/22 के बीरेंद्र साव एवं राजेंद्र साव गडगी , कांड संख्या 70/24 के रामदेव पासवान कटिया एवं कांड संख्या 21/25 के मनोज राम पिपचो निवासी को जेल भेजा गया है।