थाना अवागढ़ पर बलराम पुत्र सुभाष चंद्र निवासी सेलार थाना कोतवाली देहात ने मुकदमा दर्ज कराते बताया की 10 अगस्त की शाम गांव के ही रहने वाले प्रदीप यादव पुत्र नेक राम यादव ने मजराऊ मोड समीप ईट भट्टा पर जात सूचक गालियां देते हुए गाली गलौज करते उसके साथ मारपीट की विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी मुकदमा दर्ज की जानकारी गुरुवार की शाम SSP ऑफिस से मिली है।