रायसेन। मंगलवार को अमरावत डैम में नहाने गए 18 वर्षीय छात्र सागर सुल्तानपुर निवासी की डूबने से मौत हो गई। सागर को तैरना नहीं आता था, इसके बावजूद वह गहरे पानी में उतर गया और डूबने लगा। दोस्तों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन समय पर न पहुंचने पर उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।