स्कूल चौक भरनो मे अधूरा पड़ा हुआ कार्य है।करीब डेढ़ महीने से नाली का गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है।जिससे यहाँ रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है,इधर अधूरा नाली निर्माण के कारण परेशान होकर स्कूल चौक निवासी शेखर चंद्र अधिकारी ने सीओ अविनाश कुजूर को कंस्ट्रक्शन कंपनी आरकेडी कम्पनी के विरुद्ध लिखित शिकायत पत्र गुरुवार को देकर कई मांग की है।