गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में जिला अस्पताल में डेढ़ साल से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्लब फुट क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। 13 सितंबर को सीएमएचओ आरके ऋषिईश्वर ने बताया, जिला अस्पताल में DEIC केंद्र में क्लब फूट जागरूकता कार्यक्रम क्लिनिक संचालित है। जिसमें जिले भर के 41 बच्चे अभी तक लाभान्वित हुए।