वीरवार को जिला कांगड़ा के विकासखंड रैत के गांव मनेई खास का मुख्यालय बदलकर झझरौली किया गया, आपको बता दे की पंचायत का नाम नहीं बदल गया है बस मुख्यालय बदला गया है जो मनेई खास हुआ करता था अब उसे झझरोली किया गया है। खंड विकास अधिकारी कमल गुप्ता ने बताया कि भवन की हालत ठीक ना होने के कारण पंचायत भवन पर निर्माण हेतु स्वीकृति मिलने के बाद मनेई को झझरौली किया गया है।