चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के समीप बेलगाम बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक पर बैठी महिला गिर गई। जिससें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के बगुसरा गांव निवासी ज्योति कुमारी के रूप के हुई। घटना के संबंध बताया जाता है कि बाइक से महिला बगुसरा से चरपोखरी के तरफ आ रहीं थी।