उभांव थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में फरार चल रहे एक बाल अपचारी को दबिश देकर पकड़ लिया। पुलिस टीम ने उसे घर से ही अभिरक्षा में लिया और विधिक कार्यवाही पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया। उभांव प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को दोपहर 3 बजे इसकी जानकारी दी।