आगामी कुंजापुरी मेला 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। 10 दिन यह मेला चलेगा और इस मेले के संदर्भ में नरेंद्र नगर में खेल समिति की बैठक हुई ।एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल के अध्यक्षता में। जिसमें तय हुआ कौन से खेल खेले जाएंगे और किस तारीख को खेल होंगे कुंजापुरी मेले में।