राजेंद्र राणा ने न केवल पीड़ित परिवारों के दुख-दर्द को समझा, बल्कि तुरंत राहत के इंतज़ाम भी किए। उनकी फौरी तौर पर मदद भी की। सोमवार दोपहर वह फिर से प्रभावित स्थल पर पहुंचे और परिवारों को नाश्ता व तिरपाल उपलब्ध करवाए। यही नहीं, अपनी संस्था सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से जिनके घर तबाह हो चुके हैं, ऐसे परिवारों को 50-50 हज़ार रुपये की मदद देने की घोषणा भी की।