शाहजहांपुर।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि प्रशासन पिछली बार की तरह इस बार भी पूरी तरह सजग है। बाढ़ से निपटने के लिए 63 चौकियां बनाई गई हैं, जिनमें एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें, गोताखोर व अन्य संसाधन तैनात हैं। लगातार लोगों को सूचित किया जा रहा है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।