हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 साल नगर परिषद से सभापति कल्पना चमन ने तीज माता का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शाही लवाजमे के साथ तीज माता की सवारी को रविवार को शाम 5:00 बजे रवाना किया गया कि शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई बनेदास की बावड़ी पर शोभायात्रा पहुंचने बावड़ी पर मेला का आयोजन किया जाता है । जहां चाट पकौड़ी खिलौने की अस्थाई दुकानें सजाई जाती है