शाजापुर जिले के बेरछा थाना क्षेत्र के भीलसामी गांव में शुक्रवार सुबह 7 बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया, भीलसामी ग्राम निवासी गोकुल पिता बाबूलाल के घर में चाय बनाते समय गैस की टंकी में अचानक आग लग गई। गोकुल ने बताया कि सुबह उसकी मां चाय बना रही थीं,तभी गैस की टंकी में आग भड़क उठी। जैसे ही उन्होंने धुआं और लपटें देखीं, तुरंत मां और घर के अंदर बंधी गायों को