दमोह अजमेरी हॉल के सामने कार से कुचलकर गवाकर की हत्या के बाद आज बुधवार शाम 7 बजे दमोह कलेक्टर व एसपी के निर्देशन में राजस्व एवं नगर पालिका का अमला भारी पुलिस बल का अमला पठानी मोहल्ला पहुंचा। जहां पठानी मोहल्ला में कर रखे अवैध अतिक्रमण को लोगों से स्वतः ही हटा लिए जाने की हिदायत दी। और अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। वहीं गहमा गहमी बनी रही नजर आई।