राहतगढ़ बस स्टैंड के पास नीलकंठ कॉलोनी में लकड़ी के टाल में कोबरा प्रजाति की नागिन घुस गई। मजदूर लकड़ी उठाने पहुंचे तो सांप देख दहशत में बाहर निकल गए। सूचना मिलने पर स्नेक कैचर बबलू पवार मौके पर आए और तीन घंटे की मशक्कत के बाद नागिन को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा गया।मजदूरों ने बताया कि लकड़ी उठाते समय सांप दिखाई दिया। डर के कारण सभी टाल से बाहर आ गए।