गुना में बिलाखेड़ी निवासी समीर पारदी पुत्र जगदीश पारदी उम्र 26 साल की करंट लगने से मौत हो गई। 12 सितंबर को कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया, मृतक का हाल निवास सिंगवासा गांव में था, जो की गुना के पास है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।