फतेहपुर के समाजसेवी रामकुमार ने शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3 बजे रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रेसवार्ता दौरान बताया कि क्षेत्र क़ी तीन महिलाएं ठगी का शिकार हुई है वहीं हैरानी इस बात क़ी है कि उन्हें ठगने बाली उन्ही क़ी ही बहन है. बताया उक्त चारो बहनो ने राजस्थान में अपने हिस्से क़ी जमीन मुरब्बे को 15 लाख रु में बेचा था.