चैनपुर प्रखंड अंतर्गत बामदा पंचायत में मनरेगा के तहत चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का गुरुवार को लोकपाल शहबान शेख ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बामदा पंचायत के पकनी, चांदगों एवं जैरागी गांव में आम बागवानी, टीसीबी, और बिरसा कूप निर्माण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का जायजा लिया।उन्होंने आम बागवानी योजना देख कर संतुष्टी जाहिर किया।