हंडिया । दक्षिण तट पर स्थित है धन के देवता द्वारा स्थापित मन्दिर-- सुबह से ही लगा शिवभक्तों का ताऺता,महा शिवरात्रि के अवसर पर दक्षिण तट कुबेर द्वारा स्थापित रिद्वेशवर मन्दिर में बुधवार को भक्तों का तांता लगा हजारों की संख्या में भक्तों की अपार भीड़ देखी जा रही है शिवरात्रि के मौके पर मन्दिर परिसर को आकर्षक विघुत बल्बों से व फूलों से सजाया गया।