विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर निरंतर चलाये जा रहे अभियान के तहत सूर्यपुरा थाना क्षेत्र मे अवैध ढंग से विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का जाँच किया गया। जाँच के दौरान पाया गया की मुख्य सर्विस तार मे मीटर से पहले कटिंग करके एवं मीटर बाईपास करते हुए विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर खंडुआ गांव निवासी संतोष साह पर 19298, गमहिरा साह पर 12982, रामेश्वर