₹9500 की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों पकड़े गए भंवाल ग्राम पंचायत के पटवारी सुरेश कुमार मेघवाल को एसीबी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसीबी की एडिशनल एसपी कल्पना सोलंकी ने मंगलवार शाम करीब 6 बडे बताया कि आरोपी पटवारी को सोमवार को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था,आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया।