बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार के देर शाम करीब सात बजे जन सुराज के युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष चौधरी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान के नाम पर लागू की गई शराबबंदी केवल कागजों पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यभर में खुलेआम शराब बिक रही है और इसमें पुलिस व बड़े माफियाओं की मिलीभगत है।