ग्राम पंचायत अल्हेड में शुक्रवार दोपहर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा केंद्र का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के दौरान विधायक अनिरुद्ध माधव मारू एसडीएम सुश्री किरण आंजना सहित मंडल अध्यक्ष जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन मौजूद रहे।विधायक मारू ने कहा कार्यालय और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त करें सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड करे ।