रविवार रात 10 बजे के लगभग चंद्र ग्रहण प्रारंभ हुआ, जो देर रात 1:30 बजे तक होगा , वही चंद्र ग्रहण के लगभग 9 घंटे पूर्व 1 बजे के लगभग सूतक काल प्रारंभ हुआ उसी के साथ शहर के सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए गए देवी के बाद बस स्टैंड और अन्य जगहों के साथ पूरे शहर के मंदिर भी इस दौरान बंद हो गए सभी जगह पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया,सभी धार्मिक कार्य भोजन आदि वर्जित।