शनिवार की सुबह ठाकुर गंगटी थाना को सूचना मिली कि सोनपुर गाँव में भोला उरांव के बरामदे में एक व्यक्ति की लाश है। मृतक की पहचान महेंद्र हांसदा(52) थी जो महागामा थाना क्षेत्र मानियपुर गाँव में रहता था। घटना की जानकारी के बाद परिजन भी पहुँच गए। घरवालों ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी थी और पीने की लत भी था। सदर अस्पताल में शाम में पोस्टमार्टम हुआ।