गुना के धरनावदा थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी मामले में फरार आरोपी इश्तियाक खान निवासी शेखपुरा थाना विजयपुर जिला गुना को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 26 सितंबर को थाना प्रभारी ने बताया, 9 जुलाई 2025 को रामू केवट दशरथ केवट निवासी फत्तूखेती को 12.29 ग्राम स्मैक के पकड़ा था। उन्होने इश्तियाक खान को इसमें बेचे जाना बताया था। तीनों पर मामला दर्ज कर फरार कि तलाश जारी थी।