शनिवार के शाम 4 बजे आर्मी मेन धर्मेंद्र सिंह ने बैंक और बाप बेटे पर ठगी का आरोप लगाया है। आर्मी मेन ने बताया कि 2021 में एक जमीन उन्होंने अमला टोला में खरीदा था। इस जमीन में इलाहाबाद बैंक ने लोन दिया था। धर्मेंद्र सिंह ने बैंक का बकाया चुकाकर अप्रैल 2019 में नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्राप्त किया और 2021 में संपत्ति अपने नाम कर ली।