जींद जिले के गोगड़िया गांव के युवक की सुए से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है।मृतक युवक का नाम गोविंदा है। मृतक का हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिवार वालों को सौंप दिया। घटना 28 अगस्त की है कि गोगड़िया निवासी गोविंदा अपने ही गांव में लगे मेला देखकर आ रहा था इस दौरान तीन युवकों ने सुए से हमला कर दिया