जंक्शन के लाल चौक से परशुराम चौक के बीच बारिश के कारण सडक़ धंसने के मामले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश सोमवार को दिए। सीवरेज चैंबर के पास सडक़ धंसने से करीब दस फीट हुए गहरे गड्ढ़े में ई-रिक्शा चालक व सवारियों समेत गिर गया था। इससे रिक्शा चालक व सावरियों को चोटें आई थी। आसपास के लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था।